Showing posts with label कविता - शेर जंगल का राजा. Show all posts
Showing posts with label कविता - शेर जंगल का राजा. Show all posts

Friday, 24 July 2020

कविता - शेर जंगल का राजा





*शीर्शक*-
*शेर जंगल का राजा*

शेर बढ़ा ही ताकतवर होता ।
जंगल का है वो राजा कहलाता।।
जब निकले घूमने इधर-उधर ।।
सब हो जाते जानवर उथल-पुथल ।।

सुन्दरता सुडौल शरीर उसका बेहद सुहाता ।
दहाड लगाकर सबको ऐंठ दिखाता ।।
बच्चो का मन ये देख बहुत घबराता।।

शेर बचाओ शेर बचाओ ।
ये सब मिलकर नारा लगाओ ।।
अपने जंगलो की शान बड़औ।।

नोट : - *प्राथमिक कक्षा के लिये उप्युक्य कविता*
कृपया प्रस्तुत कविता को प्राथमिक कक्षा के लिये प्रिंट करने की लिय्र कमेंट बॉक्स मै कमेंट करे ।- (हाँ या ना)

धन्यवाद
Geetank Kishwan 3rd C
Published by बिदेस्वरी उनियाल

Bharatiyam Performance by Gitika for Beti 7.0

For Beti 7.0 Bharatnatyam Performance